Site icon NewSuperBharat

कोरोना से बचाव का संदेश बच्चे दे रहे हैं रचनात्मक शैली में : – ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन स्पर्धाओं का हो रहा है आयोजन

 झज्जर / 22 मई / न्यू सुपर भारत

कोरोना महामारी से बचाव के लिए जहां शासन-प्रशासन जनहित में लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं वहीं ऑनलाइन स्पर्धाओं में बच्चे भी जन जागरूकता मुहिम में अपनी आहुति रचनात्मक शैली से दे रहे हैं। जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं डीसी जितेंद्र कुमार के मार्गदर्शन में चल रहे ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में प्रतिभागी बच्चे कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। 

जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि महामारी के संकटकालीन दौर के दौरान जब हर कोई अपने घरों में रहने को मजबूर है और बच्चे घरों में अकेलापन महसूस कर रहे हैं। ऐसे में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बच्चों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बड़ा मंच प्रदान कर रहा है। कोविड-19 संकट के दौरान परिषद की ओर से 4 जून तक ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया गया है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की उपलब्धता से बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से घर बैठे अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में विशेषज्ञ बच्चों को कोविड-19 में सकारात्मक विचारों की जागरूकता, कोरोना वैक्सीन लगवाने की जागरूकता, कोरोना वॉरियर्स का सम्मान बढ़ाने वाले जागरूकता विषय दिए गए हैं जिनमें प्रतियोगिताओं में पेंटिंग, स्केचिंग, एकल लोकगीत,  एकल लोक नृत्य, एकल देशभक्ति गीत, ब्लॉग व अन्य गतिविधियों के माध्यम से बच्चे ऑनलाइन अपनी प्रस्तुतियां परिषद की वेबसाइट www.childwelfareharyana.com पर उपलब्ध है।

उन्होंने कहा कि अबकी बार ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर 2021 नए रिकॉर्ड करने जा रहा है क्योंकि जैसे उत्सुकता बच्चे दिखा रहे हैं। उन्होंने सभी स्कूलों व बच्चों और उनके  अभिभावकों से आह्वान किया है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस प्रतियोगिता में हिस्सा दिलवाएं। 

Exit mobile version