रैपिड एंटीजन टैस्ट में 2 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

हमीरपुर /06 मार्च / न्यू सुपर भारत
जिला में शनिवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में दो लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 350 सैंपल लिए गए, जिनमें से दो पॉजीटिव निकले। पॉजीटिव पाए गए लोगों में हड़ेटा क्षेत्र के गांव लसमई की 21 वर्षीय युवती और बटराण क्षेत्र के गांव बल्ह का 18 वर्षीय युवक शामिल है।