December 23, 2024

कोरोना महामारी को खत्म करने में पंचायत प्रतिनिधि निभा रहे अहम भूमिका

0

धर्मशाला / 08 जून / न्यू सुपर भारत

विकास खंड रैत की पंचायत घरोह के पंचायत सदस्य प्रधान तिलक राज शर्मा के साथ मिलकर कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं।


प्रधान तिलक राज शर्मा ने बताया कि घरोह पंचायत में 45 वर्ष से ऊपर लगभग 90 प्रतिशत लोगों कोविड वैक्सीन की पहली डोज दी चुकी है। उन्होंने बताया कि टास्क फोर्स गठन के उपरांत पंचायत में 101 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है। इसके साथ ही 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले उन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने का अभियान शुरू कर दिया गया है जिनको अभी तक कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगी है।


तिलक राज बताते हैं कि 7 जून को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 29 गांववासियों के साथ-साथ कोविड टास्क फोर्स के सदस्यों की कोरोना जांच की गई। इस शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग के अलावा खण्ड व जिला प्रशासन का बहुत सहयोग मिला। इसके लिये ग्राम पंचायत घरोह व कोविड टास्क फोर्स समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का धन्यवाद करती है।


प्रधान तिलक राज शर्मा का कहना है कि उनकी पंचायत में होने वाले शादी समारोहों में उनके द्वारा स्वयं निगरानी रखी जा रही है हसके अतिरिक्त होम आइसोलेटेड कोविड रोगियों का भी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा स्वयं ध्यान रखा जा रहा है। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर लोगों द्वारा प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।

वे बताते हैं कि गत सप्ताह मे कोविड मृतकों का दाह संस्कार भी पंचायत द्वारा गठित टास्कफोर्स की मदद लेकर किया गया। घरोह बाजार में पंचायत द्वारा रोजाना प्रातः 8 बजे से लेकर 2 बजे तक सामाजिक दूरी का स्वयं ध्यान रखा जा रहा है। लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए शिविर भी इसी पंचायत के अंतर्गत लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि घरोह पंचायत जनहित में इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।


तिलक राज शर्मा बताते हैं कि उनकी पंचायत में जो कोरोना पीड़ित हैं उनको डिपू से मिलने वाला राशन उनके घर पर पहुँचाया जा रहा है। होम आइसोलेशन के बाद जो लोग नेगेटिव आ रहे हैं उनके घरों को सेनेटाईज किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *