November 25, 2024

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिये मानवता के नाते हम सभी को एकसाथ काम करने की जरूरत:-डी.सी.

0

अम्बाला / 26 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने आज अपने कार्यालय में ऑक्सीजन गैस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए एमटी के खाली 200 आक्सीजन सिलेंन्डर तुरन्त प्रभाव से जिला प्रशासन को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि इन सिलेंडरों के माध्यम से ऑक्सीजन बैडों की संख्या को बढ़ाया जा सकें और सम्बन्धित मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो।


उपायुक्त ने एसोसिएशन की बैठक लेते हुए कहा कि कोराना महामारी के दौरान मानवता के नाते हम सभी को आगे आकर अपने कार्य से सम्बधिंत अपनी भूमिका का निर्वाह करना चाहिए। यदि हम सबके सामूहिक प्रयासों से एक भी जिन्दगी को बचती है तो इससे हमें आत्म सन्तुष्टि मिलेगी। उन्होंने ऑक्सीजन एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को स्पष्ट किया कि वे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए उद्योंगों में आक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई नहीं करेंगे। साथ ही किसी भी व्यक्ति को व्यक्तिगत तौर पर घर के लिए भी सिलेंडर नहीं देंगे, इस पर अभी पूरी तरह से प्रतिबन्ध समझा जाये।


उपायुक्त ने यह भी कहा कि आक्सीजन एसोसिएशन के प्रतिनिधि आक्सीजन के कार्य को प्लांट के माध्यम से आगे बढ़ा सकें, इसके लिए भी कार्य करें। जिला प्रशासन द्वारा इस कार्य के लिए उन्हें यदि सप्लाई के लिए, एनओसी और यदि किसी के अनुदान की आवश्यकता हैं तो उन्हें कोरोना रिलिफ फंड के माध्यम से यह राशि भी उपलब्ध करवा दी जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि इस विकट परिस्थित में हमें बेहतर समन्व्य के साथ लोगों की सहायता करनी हैं। जिला प्रशासन कोविड-19 के दृष्टिगगत स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार के साथ-साथ अन्य जो भी कार्य है उसे तेजी से कर रहा हैं।

उपायुक्त ने बैठक में यह भी कहा कि आक्सीजन मिलते ही अस्पतालों में बैंडों की संख्या बढाने का काम तीव्रता से किया जाएगा। इसके लिए पूरी रूप रेखा भी तैयार कर ली गई हैं। उपायुक्त ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को कहा कि हमें इस समय अपने व्यवसायिक दृष्टिकोण से लाभ की तरफ नहीं देखना है बल्कि मानवता का परिचय देते हुए कार्य करना हैं, ताकि जिले में आक्सीजन की किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहें।


बैठक में एसडीएम सचिन गुप्ता, ईटीओ विजेन्द्र धनखड़, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह के साथ-साथ अम्बाला जिला के आक्सीजन गैस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *