अम्बाला / 20 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि जो व्यक्ति कोविड-19 सम्बधिंत लक्षण दिखाई देने पर अपना टैस्ट करवाते हैं, वे टेस्ट की रिपोर्ट आने तक अपने घर में सैल्फ आइसोलेशन में रहें, जिससे की अगर उस व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आती है तो इस दौरान अन्य लोगों को संक्रमित न कर पाएं। उपायुक्त आज गूगल मीट के माध्यम से आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दे रहें थे।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कोविड-19 के केस पिछले कुछ दिनों में बढ़े है उससे सभी लोगों की जिम्मेवारी बढ़ गई हैं। उनमें चाहे अधिकारी हो या आम नागरिक। उन्होनें कहा कि 4-टी मंत्र का विशेष ध्यान रखा जाए, यानि टेस्टिंग, ट्रेकिंग, टे्रसिंग और ट्रीटमेन्ट। उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग उन लोगों के लगातार सम्पर्क में रहे जोकि कोरोना पोजिटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे रोगियों का मोरल बूस्ट करें तथा उन्हें सामान्य गाईड लाईन के बारे में बताए और उनसे बातचीत करते रहें। समय-समय पर उनका हाल-चाल पूछते रहें
गूगल मीट के माध्यम से मीटिंग में उन्होंने कहा कि जिला के सभी एसडीएम भी इसी प्रकार होम आइसोलेट रोगियों से फोन पर सम्पर्क कर उनसे बातचीत करते रहें और उनका हालचाल जाने। उन्होनें कहा कि जो रोगी होम आइसोलेशन में हैं उनके लिए डिसपोजेबल बर्तनों में मिनीमम रेट पर खाने के लिए टीफिन सर्विस जल्द उपलब्ध करवाई जायेगी, ऐसा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
उन्होंनें कहा कि लोगों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करने, कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करने तथा टीकाकरण के बारे में जागरूक करें। उपायुक्त ने जिला के सभी एसडीएम को यह भी निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बैंकों, रेस्टोरेंन्ट, बैंक्वीट हॉल आदि स्थानों पर जहां पर भीड़ होने सम्भावना हो, ऐसे स्थानों पर विशेष नजर रखें तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि बैंक्विट हॉल संचालक एक रजिस्ट्रर मैंनटेंन करें जिसमें वहां आने वाले व्यक्तियों का नाम व फोन नम्बर हो। अगर उनमें से बाद में कोई कोरोना पोजिटिव आता है तो इससे उन्हें ट्रेसिंग करने में काफी मदद मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि इन्डोर में अधिकतम व्यक्तियों की संख्या 50 तथा आउटडोर में 200 से अधिक नहीं होनी चाहिए, इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए। जिस धार्मिक एवं राजनैतिक आदि कार्यक्रम को करने की स्वीकृति दी जाती है, तो सुनिश्चित करें कि सरकार द्वारा जो निर्देश और गाईडलाईन दी गई है उन सभी का सही प्रकार से पालन हो। उन्होनें सीएमओ को निर्देश दिए कि वे कोविड केयर सैन्टर मे बैड, आक्सीजन आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें, जिससे की जरूरत पडऩे पर इन व्यवस्थाओं को प्रयोग में लाया जा सकें।
उन्होंने सीएमओ को यह भी निर्देश दिए कि वे उन रोगियों की ओर विशेष रूप से ध्यान दें जो किसी दूसरी गम्भीर बीमारी से पीडि़त है और कोरोना पोजिटिव हैं। ऐसे मरीजों को अगर अस्पताल में ट्रीटमेन्ट की जरूरत है तो उन्हें समय से डॉक्टर अस्पताल के लिए रेफर करें। माईक्रो केन्टेमेन्ट जोन में रह रहें पोजिटिव मरीज घर में ही रहें। यह भी सुनिश्चित किया जाए, ऐसे संक्रमित व्यक्ति घर से बाहर न निकलें, इसके लिए भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाए।
उन्होनें जिला आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देश दिए की वे शारीरिक क्षमता और दक्षता बढाने के लिए होम आइसोलेशन में रह रहें पोजिटिव रोगियों को काढ़ा आदि आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां उपलब्ध करवाएं तथा अन्य लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें कि वे आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का सेवन कर अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाएं।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे उन अध्यापकों की एक सूचि तैयार करें जोकि सेवा भावना के तौर पर काम करना चाहते हैं। जिससे की जरूरत पडऩे पर ऐसे अध्यापकों की सेवाएं ली जा सकें। उन लोगों से सम्पर्क भी किया जाएगा, जो अपनी स्वेच्छा से प्लाजमा डोनेट करना चाहते हैं। जिससे की जरूरत पडऩे पर ऐसे व्यक्तियों से सम्पर्क किया जा सकें।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अम्बाला द्वारा कोविड 19 से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल सप्ताह के सातो दिन 24 घंटे कार्यरत हैं। इस कंट्रोल रूम के नम्बर 7496854623 तथा 9729179275 हैं।
गूगल मीट वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में एसएसपी हामिद अख्तर ने कहा कि जहां कहीं भी पुलिस बल की आवश्यकता हो तो पुलिस सदैव तत्पर हैं। इस सम्बधं में सभी थाना प्रबन्धकों को आदेश दिए जा चुके हैं। वीसी के माध्यम से रखी गई इस बैठक में अम्बाला शहर के एसडीएम सचिन गुप्ता, बराड़ा के एसडीएम गिरीश चावला, अम्बाला छावनी के एसडीएम सतेन्द्र सिवाच, नारायणगढ़ की एसडीएम डॉ वैशाली शर्मा, सीटीएम आंचल भास्कर, सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह, डीआईपीआरओ धर्मवीर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी बलजीत कौर सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें।