November 14, 2024

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने को मंडी जिला प्रशासन मुस्तैद

0

मंडी / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने मंडी जिला के सभी एसडीएम और स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए अपनी तैयारी चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।


उपायुक्त मंडी जिला के सभी एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।उन्होंने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्र के लिए विशेष कार्य योजना बना कर काम करने को कहा। निर्देश दिए कि वे कोरोना प्रबंधन से जुड़ी सारी व्यवस्था का स्वयं जायजा लें।


15 अगस्त तक पूरा करें पीएसए प्लांट्स से जुड़े कार्य
अरिंदम चौधरी ने जिला में लगाए जा रहे 4 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सिविल अस्पताल करसोग व सरकाघाट, मातृ शिशु स्वास्थ्य केंद्र सुंदरनगर और जोनल अस्पताल मंडी में पीएसए प्लांट लगाने से जुड़े सिविल कार्य, मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम (एमजीपीएस) लगाने और इलेक्ट्रिक फिटिंग से जुड़े कार्यों को 15 अगस्त तक पूरा कराने को कहा।

4 अस्पतालों में 50-50 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा
उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के प्रभावी प्रबंधों की कड़ी में जिला में विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ करने एवं क्षमता निर्माण पर बल दिया जा रहा है। इस उद्देश्य से बगस्याड़, करसोग, सरकाघाट और जोगिंदरनगर में 50-50 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा तैयार की जा रही है। उन्होंने संबंधित एसडीएम एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को काम को गति देने को कहा।


कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने वालों से करें सख्ती
  उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे संबंधित क्षेत्रों में कोविड नियमों की अवहेलना करने वालों एवं कोविड अनुरूप व्यवहार नहीं करने वालों से सख्ती से निपटें। पुलिस के साथ मिलकर व्यवस्था को धारदार बनाएं।

जल सहयोग से ‘नो मास्क-नो सर्विस’ की व्यवस्था सुदृढ़ करें
 अरिंदम चौधरी ने निर्देश दिए कि एसडीएम संबंधित व्यापार मंडलों सहित सभी हितधारकों के सहयोग से ‘नो मास्क-नो सर्विस’ की व्यवस्था सुदृढ़ करें।


कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने पर जोर
उपायुक्त ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों में कोरोना सैंपलिंग बढ़ाने को कहा। इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए।


‘ऑक्सीजन मिक्स प्लान’ की रणनीति
उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन युक्त बेड सुविधा के बेहतर प्रबंधन के लिए ‘ऑक्सीजन मिक्स प्लान’ के साथ रणनीति बनाएं। इसके लिए लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) प्लांट, प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (पीएसए) प्लांट और ऑक्सीजन सिलेंडर के मिश्रित प्रयोग की व्यवस्था बनाएं।

बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, सभी एसडीएम, श्री लाल शास्त्री नेरचौक कॉलेज एवं अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आर.सी.ठाकुर, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पी.एल.वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *