कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को पुख्ता है प्रशासन की तैयारी – उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर
मंडी / 23 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से निपटने को मंडी जिला प्रशासन की पुख्ता तैयारी है। उन्होंने कहा कि जिला में अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है। जिला में अभी रोजाना कोरोना संक्रमण के औसतन 144 मामले आ रहे हैं। प्रशासन ने प्रति दिन 500 मरीजों के लिए क्षमता विकसित कर ली है। इस क्षमता को प्रतिदिन एक हजार मरीज तक बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार है।
वे जिला में कोरोना की स्थिति और इससे निपटने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी से अवगत कराने के लिए आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिला में दो डैडीकेटिड कोविड केयर स्वास्थ्य केंद्र – बीबीएमबी सुंदरनगर और सिविल अस्पताल रत्ती एक्टिवेट किए गए हैं। इसके अलावा श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल नेरचौक डैडीकेटिड कोविड अस्पताल के तौर पर काम कर रहा है।
वर्मतान में बीबीएमबी सुंदरनगर में 32, रत्ती में 17 और नेरचौक अस्पताल में 7 कोरोना मरीज उपचाराधीन हैं।उन्होंने एक-दो दिनों के भीतर सुंदरनगर में नवनिर्मित मातृ-शिशु अस्पताल को भी डैडीकेटिड कोविड केयर स्वास्थ्य केंद्र के तौर पर एक्टिवेट कर दिया जाएगा। इसके अलावा समर्पित कोविड केयर केंद्रों को भी जरूरत के अनुसार एक्टिवेट किया जा रहा है। वर्तमान में कोविड केयर केंद्र सदयाणा में 22 मरीज आइसोलेशन में हैं।
पंचायती राज संस्थानों-शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों की ली जा रही मदद
उपायुक्त ने बताया कि वर्तमान में जिला में 198 ग्राम पंचायतों में कोरोना के एक्टिव मामले हैं। पंचायती राज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों की मदद से गांवों में कोरोना संक्रमितों की पहचान, सैंपलिंग-टैस्टिंग व होम आइसोलेशन में मदद और कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना तय बनाई जा रही है। प्रधानों को कोरोना निगरानी अधिकारी बना कर शक्तियां प्रदान की गई हैं। सभी एसडीएम ने संबंधित क्षेत्रों में प्रधानों से बैठक कर उन्हें उनके दायित्वों से अवगत करवाया है। वहीं शहरी निकायों में पार्षदों की मदद से कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन तय बनाया गया है।
अभी हैं 917 एक्टिव मामले
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते जिला में पहली मार्च से अब तक 14 हजार से अधिक सैंपल टैस्ट किए गए हैं। इनमें 2054 पॉजिटिव मामले आए हैं, जिनमें से 1109 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 917 एक्टिव मामले हैं। 810 लोग होम आइसोलेशन में हैं। इस अवधि में दुर्भाग्य से 28 लोगों की मृत्यु हुई है। प्राप्त आंकड़ों क मुताबिक जिला में संक्रमण की पॉजिटिविटि दर 14 प्रतिशत है। रिकवरी दर 53 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत है।
शादी से जुड़ी अनुमति के लिए वेब पोर्टल covid.hp.gov.in पर करें आवेदन
उपायुक्त ने कहा कि कोविड 19 की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते सरकार ने संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए हैं । नवीन दिशा निर्देशों के मुताबिक अब केवल विवाह और अन्तिम संस्कार से जुड़े मामलों में ही अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। अन्य किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं रहेगी। अनुमति प्राप्त करने के लिए लोग प्रदेश सरकार के कोविड अनुमति वेब पोर्टल covid.hp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सावधानी बरतें, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें
उपायुक्त ने जिलावासियों से कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करने की अपील। उन्होंने कहा कि घर से अनावश्यक बाहर निकलने से परहेज करें। अगले एक-दो महीने बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसलिए आवश्यक है कि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में प्रशासन का सहयोग करें।
फिलहाल किसी भी प्रकार के आयोजन को टाल दें। अनावश्यक बाहर न निकलें। मास्क पहनें, हाथों को साफ करते रहें और सार्वजनिक जगहों पर दो गज की दूरी का ध्यान रखें। कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत टैस्ट करवाएं।
सफलतापूर्वक चल रहा टीकाकरण अभियान
उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है। जिला में अब तक 45 साल से अधिक आयु के 2 लाख 28 हजार 626 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पहली मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने सभी पात्र लोगों से आह्वान करें कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर टीकाकरण करवाएं।
रोजाना 1200 कोरोना टैस्ट
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में रोजाना 1200 कोरोना टैस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण का जल्दी पता लगाने से समय पर ईलाज संभव है, इसलिए टैस्टिंग की संख्या और बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि लोग कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर उन्हें नजरअंदाज न करें, लापरवाही न बरतें, बल्कि तुरंत टैस्ट करवा कर अपनी पारिवारिक व सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
शनिवार-रविवार को केवल जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए शनिवार और रविवार को जिला में केवल जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूरा पालन तय बनाया जाएगा। इन पाबंदियों का मूल मकसद यह है कि लोग घर से बेवजह बाहर न निकलें और कोरोना से सुरक्षित रहें।
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी – डॉ. देवेंद्र शर्मा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग जल्दी टैस्टिंग, तय मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप उपचार और समय पर उपयुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर ध्यान दे रहा है। यह तय बनाया गया है कि जो मरीज होम आइसोलेशन में हैं, उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जाए, ताकि किसी भी मुश्किल में मरीज को उपयुक्त स्वास्थ्य सुविधा में तुरंत शिफ्ट किया जा सके।
लोग अस्पताल आने में कर रहे देरी, इससे गंभीर हो रहे हालात
डॉ. देंवेंद्र शर्मा ने कहा कि कई मामलों में ऐसा देखा गया है कि लोग लक्षण होने पर भी उपचार के लिए अस्पताल आने में देरी करते हैं। इससे हालात और गंभीर हो रहे हैं। घर पर मनमर्जी से दवाई लेने से जब हालत में सुधार नही होता तब वे अस्पताल पहुंचते हैं। देरी से पहुंचने के कारण रोगियों का उपचार कठिन हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि लोग लक्षण दिखते ही टैस्ट करवाएं और उपचार को लेकर स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करें ।