अम्बाला / 27 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
गृह शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर चिकित्सा की दृष्टि से प्रदेश सरकार द्वारा सभी व्यापक प्रबंध किए गये हैं। यहां पर ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, वैंटीलेटर भी प्रर्याप्त संख्या में हैं, बैडों की व्यवस्था भी पूरी है। जरूरत है तो इस बात की की सभी धैर्य के साथ सरकार द्वारा जारी नियमों और निर्देशों की पालना करते रहें।
आने वाले समय में कोरोना संक्रमण पर काबू पा लिय जायेगा। इस कार्य के लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता है। कोरोना के कुचक्र को तोडऩे के लिए सरकार वृहद पैमाने पर प्रयास जारी रखे हुए है। लोगों को घबराने की नहीं बल्कि धैर्य रखकर कोरोना संक्रमण को तोडऩे में सरकार और प्रशासन का मदद करने की जरूरत है।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पिछले वर्ष भी सभी लोगों के सामुहिक प्रयासों से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका गया था। लोगों ने अपनी शत प्रतिशत सहभागिता से कोरोना चैन को तोडने का काम किया था और परिणाम यह आ गये थे कि कोरोना के केसों में लगातार कमी आनी शुरू हो गई थी और जीवन रूपी पटड़ी भी दोबारा से चल पड़ी थी लेकिन अब दोबारा से कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसको देखते हुए हमें सजग रहते हुए सावधानी बरतनी है। चिकित्सा की दृष्टि से अब हमारे पास संसाधनों के साथ-साथ अनुभव भी है।
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के संक्रमण फैलाव को देखते हुए ऑक्सीजन, वैंटीलेटर व बैडों की व्यापक व्यवस्था की गई है। इसमें और विस्तार किया जा सके, इसके लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबके सामुहिक प्रयासों से कोरोना हारेगा और हम देश व प्रदेश से इस महामारी को जड़ से खत्म करने का काम करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। लोग इस कार्य में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह वैक्सीन नहीं लगवाई है वे वैक्सीन तुरंत लगवाएं। उन्होंने यह भी कहा कि एक मई से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य किया जायेगा।
इसलिए सभी आयु वर्ग के लोग इस वैक्सीन को लगवाएं और दूसरे लोगों को भी इस वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि चिकित्सा के क्षेत्र में कोई भी कमी नहीं रहने दी जायेगी। कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए वह दृढ़ संकल्पित हैं।