Site icon NewSuperBharat

मंडी शहर को साफ व स्वच्छ रखने में करें सहयोग : उपायुक्त

मंडी /26 सितम्बर /पुंछी

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अपने घर, आस पड़ोस और शहर को साफ व स्वच्छ रखना सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है। स्वच्छता में सहयोग राष्ट्र निर्माण में योगदान सरीखा है। वे स्कूली बच्चों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने की मंडी जिला प्रशासन की मुहिम में गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बच्चों से स्वच्छता अभियान को जन अभियान बनाने में सहयोग का आग्रह किया।

????????????????????????????????????


गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने मंडी शहर के सभी स्कूलों में प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में जागरूकता संदेश देने की मुहिम छेड़ी है, इसके तहत स्कूली बच्चों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने पर जोर दिया जा रहा है ताकि वे स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग कर सकें।
प्लास्टिक कचरे से होगी आय
ऋग्वेद ठाकुर ने प्लास्टिक के कचरे को रिसाईकिल कर उसे फिर से प्रयोग में लाने बारे भी जानकारी दी । उन्होंने बच्चों से कहा कि टॉफी व बिस्कुट के रैपर को अलग से प्लास्टिक की बोतल में भर कर रखें तथा ज्यादा मात्रा में होने पर स्कूल में जमा करवाएं । उन बोतलों को कमेटी के कर्मचारी एकत्र कर उसे पुनः प्रयोग के लिए भेजेंगे । स्कूल में एकत्रित किए गए प्लास्टिक से जो आय होगी उसे पाठशाला के विकास के लिए खर्च किया जायेगा ।
उन्होंने कहा कि मंडी शहर को स्वच्छ व प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें प्लास्टिक के कूड़े को अलग से एकत्र किया जा रहा है । इसे रिसाईकिल करने के अलावा सीमेैंट के कारखानों में जलाने के लिए भेजने की व्यवस्था की गई है । उन्होंने सभी से शतप्रतिशत कूड़ा एकत्रण और घर पर ही सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग रखने की व्यवस्था को सौ फीसदी लागू करने में सहयोग का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि मंडी शहर के सभी स्कूलों में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को नगर परिषद की सफाई व्यवस्था में सहयोग के लिए जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन का प्रयास है कि स्कूली बच्चों, स्थानीय लोगों, सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए ।
इस मौके उपायुक्त ने विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई ।
इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने लोगों से नगर परिषद क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की अपील की ।
कार्यक्रम में नगर परिषद के उपाध्यक्ष वीरेंद्र भट्ट, पार्षद बंसी लाल, जितेन्द्र शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य उमेश मण्डयाल, मेरे अपने संस्था के संयोजक विनोद बहल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version