अम्बाला / 04 जुलाई / न्यू सुपर भारत
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सतपाल सिंह ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने और शारीरिक क्षमता तथा दक्षता बढ़ाने में आयुर्वेद बहुत ही लाभदायक हैं। हमारी आयुर्वेदिक पद्घति बेहतरीन हैं। आयुर्वेद में सम्माहित औषधियां कोरोना के साथ-साथ अन्य बीमारियों के खिलाफ लडऩे में भी मदद करती हैं तथा शारीरिक ताकत को बढ़ाने का काम करती है।
जिला मेंं आयुर्वेदिक औषधालय के अलावा कईं ब्रांचे भी हैं जो जनसेवा में लगी हुई हैं। यह पद्घति बहुत ही सारगर्भित मानी जाती है। शुरू से ही आयुष विभाग लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा हैं।
उन्होनें बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए समूचे जिला में साहित्य भी वितरित करवाया गया, ताकि लोगों को अधिक से अधिक विषयगत जानकारी हो। कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने और शारीरिक क्षमता और दक्षता बढ़ाने में आयुर्वेदिक पद्घति बहुत ही फायदेमंद है। शारीरिक क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेद पद्घति का महत्व और बढ़ा है। हमें पद्घति को अंगीकृत करते हुए इसका लाभ उठाने की जरूरत है।
कोरोना काल के दौरान काफी संख्या में लोगों ने आयुर्वेदिक दवाओं को उपयोग और सदुपयोग करके अपनी शारीरिक क्षमता और दक्षता बढ़ाने का काम किया है। आयुष विभाग निरंतरता में लोगों को जागरूक करने का काम जारी रखे हुए है।
उन्होंने यह भी बताया कि आयुर्वेदिक पद्घति हमारी रोग प्रतिरोधात्मक ताकत को बढ़ाती है। कोरोना काल के दौरान काफी लोगों ने आयुर्वेदिक पद्घति तथा औषधियों को अपनाकर अपने आप को सुरक्षित रखा है।
होम एकांतवास के दौरान कोरोना मरीज आयुर्वेदिक औषधियों के साथ-साथ प्राणायाम भी करते रहें और योग का सहारा लेकर भी उन्होंने स्वयं को स्वस्थ रखा। आयुर्वेद मे समाहित ऋषि-मुनियों की सीख हमें निरंतरता में स्वस्थ रहने की प्रेरणा देती है। लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने के लिए प्रचार अभियान भी समय-समय पर चलाया जाता है तथा साहित्य भी वितरित किया गया है।