Site icon NewSuperBharat

उप निर्वाचन से सम्बन्धित शिकायत व सुझाव के लिए पर्यवेक्षकों से करें सम्पर्क

 सोलन / 13 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

भारत के निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में उप निर्वाचन के लिए सामान्य पर्यवेक्षक, पुलिस पर्यवेक्षक एवं व्यय पर्यवेक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है। यह जानकारी निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी अर्की शहज़ाद आलम ने दी।

उन्होंने कहा कि 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय प्रशासनिक सेवा की वर्ष 2011 बैच की अधिकारी श्रीमती मंनुंचिंग को सामान्य पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किया गया है।
पुलिस पर्यवेक्षक के रूप में आंध्र प्रदेश काडर के वर्ष 2009 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी श्री कोया प्रवीण को प्रतिनियुक्त किया गया है।

व्यय पर्यवेक्षक के रूप में कस्टम एण्ड सेन्ट्रल एक्साईज सेवा के अधिकारी श्री महाबीर को प्रतिनियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष एवं सुचारू उप निर्वाचन के प्रतिनियुक्त इन पर्यवेक्षकों से उप निर्वाचन से सम्बन्धित किसी भी शिकायत एवं सुझाव के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि सामान्य पर्यवेक्षक श्रीमती मंनुंचिंग से मोबाइल नम्बर 062309-33013 पर सम्पर्क किया जा सकता है।


पुलिस पर्यवेक्षक श्री कोया प्रवीण से मोबाइल नम्बर 095506-46876 पर सम्पर्क किया जा सकता है।व्यय पर्यवेक्षक श्री महाबीर से दूरभाष नम्बर मोबाइल नम्बर 078077-31263 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version