January 22, 2025

षड्यंत्रकारी न यहां टिके न वहां टिक पाएंगे, धोखेबाजों को जनता सिखाएगी सबक : प्रेम कौशल

0

हमीरपुर / 9 मई / रजनीश शर्मा ///

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा है कि षड्यंत्रकारियों के कारण प्रदेश में छः विधानसभा उपचुनाव होने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि जो षड्यंत्रकारी कांग्रेस पूरा मन सम्मान मिलने पर यहां न टिक पाए वे वहां ( भाजपा ) में भी नहीं टिक पाएंगे। प्रेम कौशल वीरवार को कांग्रेस मिडिया सेंटर में प्रेस को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ कांग्रेस पदाधिकारी  एडवोकेट अश्वनी शर्मा और नरेश ठाकुर भी साथ थे।  प्रेम कौशल ने कहा कि प्रदेश में छः विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहे हैं इनमे से चार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से  तथा दो  विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर जिला से है।  उन्होंने कहा कांग्रेस के अंदर इन छः विधायकों की मानसिकता यह बन गई थी कि गरीब परिवार की पृष्ठभूमि का व्यक्ति सीएम कैसे बन गया और वे  सरकार गिराने का षड्यंत्र  रचने लगे। 

उन्होंने कहा कि हमीरपुर के दो विधायक भी इस षड्यंत्र  में शामिल रहे। एक राजेंद्र राणा और दूसरा इंद्र दत्त लखनपाल। प्रेम कौशल ने कहा कि ये लोग  विभिन्न मुद्दों को लेकर सीएम को चिट्ठियां लिखते थे। वे कांग्रेस के विधायक थेऔर  कांग्रेस के सीएम को ही चिट्ठियां लिखते थे।  क्या वे अब ओ पी एस को लेकर  प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे।  उन्होंने कहा कि हैरानी और परेशानी यह है कि कैसे कमल के फूल वाला पटका लेकर घूमे हुए हैं। उन्होंने कहा कि दलबदल को प्रदेश की जनता सहन नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *