खंड कियानी में सर्वसम्मति से चुनी गई एन, पी,एस,कार्यकारिणी, जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल की अध्यक्षता में हुआ पुनर्गठन
भरमौर / 21 अक्तूबर / महिंद्र पटियाल
खंड कियानी में एनपीएस कर्मचारी महासंघ के पुनर्गठन में जिला से पर्यवेक्षक के रूप में शोभ नाथ यादव जी खंड बनीखेत महासचिव, रचना महाजन जी जिला अध्यक्ष महिला विंग श्री व्यास देव जी जिला कोषाध्यक्ष और पूर्व में जिला अध्यक्ष रहे अमित जरयाल जी , जिला कार्यकारिणी मुख्य योजनाकार सुषमा चौहान जी ,जोन मीडिया प्रभारी श्री कमल कोटियाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को ही दूसरी बार चुना गया ।
जिसमें श्री रविन्द्र ठाकुर जी को दूसरी बार खंड कियानी अध्यक्ष, दिनेश जरयाल जी को खंड महासचिव , वीरेन्द्र कुमार जी को खंड कोषाध्यक्ष , चुना गया , मनिंदर सिंह को मुख्य सलाहकार , इम्तियाज खान को सह सचिव , हेम राज को प्रेस सचिव , हंस राज , ओम प्रकाश ,चरणजीत सिंह , नरेश कुमार और रमेश कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया ,योग राज को सोशल मीडिया प्रभारी , रूप लाल को सोशल मीडिया प्रभारी , रोहित शर्मा को आई टी सेल प्रभारी चुना गया ।
परविंदर खोसला को मुख्य प्रवक्ता , करतार सिंह को जोन मीडिया प्रभारी , विजय सिंह को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , दीपन कुमार को मीडिया पर्यवेक्षक ,रविंदर कुमार मेहता को मुख्य संरक्षक , मुकेश कुमार को संगठन सचिव, सुभाष कुमार को महालेखाकार , सुरेश कुमार को प्रचार सचिव , वहीं दूसरी ओर महिला विंग का चुनाव भी सर्वसम्मति से ही किया गया |
जिसमें दिशा यादव को खंड अध्यक्षा, सुनीता कुमारी और सुषमा कुमारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला विंग , हनिता कौर को महासचिव , और विनोद कुमारी जी को कोषाध्यक्ष, नविता ठाकुर जी को संयुक्त सचिव महिला विंग , वीना कुमारी को महिला विंग मुख्य सलाहकार चुना गया वहीं मीनाक्षी कुमारी और पुष्पा देवी को संगठन सचिव चुना गया