1500-1500 रुपये महिलाओं को देना कांग्रेस की वचनबद्धता, 15-15 लाख BJP का जुमला
शिमला / 28 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///
मंडी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को प्रति माह 1,500-1,500 रुपये देने का वादा किया था। राज्य सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 600 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। 15-15 लाख रुपये भाजपा का जुमला है। मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल में किसी के खाते में 15 लाख रुपये नहीं आये.
उन्होंने शनिवार को सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र के नवाही में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कुर्सी छिनने के बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बौखला गए हैं। वे आए दिन बेबुनियाद बयान देते हैं।’ ये उनको शोभा नहीं देता.
विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) ने कहा कि विधायक बनने के बाद जब उन्होंने पहली बार विधानसभा की दहलीज पर कदम रखा था तो उन्होंने कसम खाई थी कि सच को सच और झूठ को झूठ बोलेंगे. मैं राजनीति से ऊपर उठकर हिमाचल प्रदेश के कल्याण के लिए बोलना जारी रखूंगा। मेरी आवाज कोई दबा नहीं सकता. मैं खुले मन से जनता के बीच आया हूं.