December 27, 2024

कांग्रेस फिर करवाएगी सर्वे,इन सीटों पर प्रत्याशियों के लिए माथापच्ची 

0

शिमला / 30 अप्रैल / न्यू सुपर भारत ///

कांग्रेस ने एक बार फिर कांगड़ा और हमीरपुर सीटों पर जिताऊ उम्मीदवारों की तलाश के लिए सर्वे कराया है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और विधायक रघुवीर बाली का विकल्प ढूंढने में देरी के कारण इन दोनों सीटों से कांग्रेस के टिकट अटक गए थे। धर्मशाला, लाहौल-स्पीति और बड़सर में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंथन अभी भी जारी है. किसी भी सीट पर महिला नेता को उम्मीदवार बनाने पर पार्टी के अंदर माथापच्ची चल रही है.

पार्टी के पास वर्तमान में हमीरपुर विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के रूप में दो बड़े नाम हैं: पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर और पूर्व विधायक सतपाल रायज़ादा। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. हाल के पार्टी सर्वे में मुकेश पहली पसंद बनकर उभरे। उधर, बाली ने भी कांगड़ा से चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि हाईकमान एक बार फिर दोनों सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए स्वतंत्र एजेंसी से जांच करा रहा है। ऐसे में उम्मीदवार तय करने के लिए पार्टी इस सर्वे को प्राथमिकता देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *