शिमला / 25 नवंबर / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है, जिससे मुख्यमंत्री सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के संसदीय क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ठाकुर रामलाल और राजेंद्र राणा पर दांव लगा रही थी. अब सबकी नजर इस पर है कि कांग्रेस किस उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सत्ता में है. पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि अनुराग ठाकुर चंडीगढ़, कांगड़ा और मंडी से चुनाव लड़ेंगे।
अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को बिलासपुर में ऐलान किया कि वह हमीरपुर से ही चुनाव लड़ेंगे. अनुराग को छोड़कर किसी अन्य ने अभी तक दावा नहीं किया है। कांग्रेस के भीतर उम्मीदवार को लेकर बहस जारी है. मंडी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन का फैसला हाईकमान को सौंप दिया है. हालांकि प्रतिभा सिंह मंडी विधानसभा क्षेत्र का दौरा करती रहती हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने इस सीट के लिए अपनी दावेदारी जाहिर नहीं की है।