धर्मशाला / विक्रम आज धर्मशाला के दाड़ी में कांग्रेस पार्टी के चुनाब कार्यालय में कांग्रेस सेवादल की बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अद्यक्षता प्रदेश अध्य्क्ष अनुराग शर्मा ने की।इस बैठक के मुख्य अतिथि हिमाचल सेवादल के प्रभारी विष्णु शर्मा थे।सेवा दल की इस बैठक में मुख्यता धर्मशाला में होने बाले उपचुनाब को लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी विजय इंदर करण की जीत सुनिचित करने के लिए रणनीति बनाई गई।जिसमें कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी ब कार्यकर्ताओ को क्षेत्र में आबंटित बूथों पर दिन रात कार्य करने के निर्देश जारी किये गए।सेवादल के पदाधिकारी ब कार्यकर्ताओ को मुख़्यता ग्रामपंचायत सकोह,चेतडू,जद्रगल,पधर, कनेड, बारबाला, पंचायतो में बूथ स्तर पर कार्य करके कांग्रेस पार्टी को मजबूत करके कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलबाने के लिए कार्य करेगे तथा बीजेपी सरकार की जान बिरोधी नीतियों के खिलाफ मतदाताओ को जागरूक करेगे ।