मिशन-2024 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस,बागी नेताओं की संगठन में होगी वापसी….
शिमला / 5 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
मिशन 2024 की तैयारी में जुटी राज्य संसदीय समिति द्वारा संगठनात्मक बदलाव किए जाएंगे. पार्टी के भीतर बड़ी सर्जरी की तैयारी चल रही है. संगठन की खबरों की मानें तो एक तरफ निष्कासित पदाधिकारियों की छुट्टी होगी तो दूसरी तरफ बागी नेताओं की संगठन में वापसी होगी. इसी महीने इस पर बड़ा फैसला होगा. कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मंडी दौरे से लौटने के बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी.
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने वालों और चुनाव में कांग्रेस पार्टी के बजाय अन्य दलों का समर्थन करने वालों को पार्टी ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. वह दोबारा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं.
राज्य कांग्रेस पार्टी अपने संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटी है। ऐसा करने के लिए, वरिष्ठों को संगठन में ला रहे हैं। पार्टी ने कहा कि टिकट न मिलने से नाराज लोग अक्सर ऐसे कदम उठाते हैं। पार्टी छोड़ने में उनके साथ कई अन्य समर्थक भी शामिल हुए। इससे संगठन को चुनावी नुकसान हो सकता है।