बिलासपुर / 29 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
जब भी कांग्रेस विफल होती है, वह बांटो और राज करो की रणनीति अपनाती है। कांग्रेस कभी जातीय जनगणना की बात करती है तो कभी क्षेत्रवाद की. लेकिन वह कभी भी विकास की बात नहीं करतीं. कांग्रेस हमेशा देश को आगे बढ़ाने वाली चर्चाओं से दूर रहती है।’ यह बात केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिलासपुर दौरे के दौरान झंडूता में कही. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर झंडूता विधानसभा के बैहना ब्राह्मणा और बलघाड़ में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के कार्यक्रमों में शामिल हुए।
कांग्रेस से जुड़े एक राजनीतिक सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भी कांग्रेस विफल होती है तो बांटो और राज करो की रणनीति अपनाने की कोशिश करती है. कांग्रेस कभी जाति जनगणना की बात करती है, कभी क्षेत्रवाद की, लेकिन विकास के मुद्दे की कभी बात नहीं करती. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कटाक्ष करते हुए कहा, कि यह लोग आपस में ही न्याय नहीं कर पा रहे हैं। सीटों के ऊपर तालमेल नहीं बैठ पा रहा है।