Site icon NewSuperBharat

पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा के निधन पर प्रकट किया शोक

ऊना / 4 अगस्त / न्यू सुपर भारत

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, विधायक बलबीर सिंह, विधायक राजेश ठाकुर तथा हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हिमुडा उपाध्यक्ष एवं पूर्व में मंत्री रहे प्रवीण शर्मा के निधन पर शोक प्रकट किया है। 

अपने शोक संदेश में उन्होंने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने का संबल प्रदान करें। उन्होंने कहा कि प्रवीण शर्मा के जाने से पार्टी ने एक सच्चा सिपाही खो दिया है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। प्रवीण शर्मा ने प्रदेश व जिला ऊना के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

Exit mobile version