December 26, 2024

भरवाईं में 3 दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित

0

ऊना / 30 मई / न्यू सुपर भारत

नेहरू युवा केंद्र ऊना के ब्लॉक स्तरीय तीन दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण के समापन समारोह में आज अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ अमित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस अवसर पर डॉ अमित शर्मा ने कहा कि निवेशक शिक्षा आधुनिक समय की मांग है।

ऑनलाइन निवेश के दौर में अनेक फ्रॉड  हो रहे हैं। ज्ञान के अभाव में पढ़े लिखे लोग भी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने शॉर्ट टर्म, मिड टर्म व लॉन्ग टर्म लक्ष्य निर्धारित करके ही निवेश करना चाहिए।प्रशिक्षण शिविर में नेहरु युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक  डाॅ लाल सिंह ने बताया कि निवेशक शिक्षा, जागरूकता एवं संरक्षण विषयों पर अलग-अलग सत्रों में विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों से चर्चा परिचर्चा की गई।

इन सत्रों में बैंकिंग योजनाओं में निवेश, निवेशक गाइडेंस, वित्तीय प्रबंधन व अनुशासन, पोस्ट ऑफिस बैंकिंग योजनाएं, बीमा सेक्टर की योजनाओं, क्रिप्टो करेंसी उपयोग,  वित्तीय फ्रॉड से बचने के तरीके, वित्तीय कानूनों के बारे में चर्चा की गई तथा प्रतिभागियों की शंकाओं का निवारण किया गया। शिविर में पोस्ट मास्टर सूरम सिंह ने डाकघर में चलाई जा रही वित्तीय योजनाओं जैसे आरडी, एफडी, इंश्योरेंस व पोस्ट ऑफिस एजेंट बनकर केरियर बनाने जैसे विषयों पर चर्चा की।इस प्रशिक्षण शिविर में 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर निदेशक, वूल फेडरेशन, हिमाचल प्रदेश सुभाष जरियाल, आरटीओ राजेश कौशल, आईपीएस अधिकारी इलिमा अल्फ्रोजी, थाना प्रभारी रोहिणी ठाकुर, समाजसेवी संजय पराशर, कला सुमन रंगमंच तरणतारण के निदेशक रमेश चंदेल, प्रधान नारी अलका संधू, उपप्रधान सिद्ध चलेहड, राज्य प्रेरणा पुरस्कार विजेता संदीप , पीएनबी अधिकारी आकाश भारद्वाज, नीना शर्मा, शिक्षक सुमित भारद्वाज, राज्य युवा पुरस्कार विजेता सुरिंदर कौंडल, एडवोकेट शिखा, गायक अश्विनी कुमार व क्रिप्टो करेंसी सहायक प्रबंधक पूनम उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *