झज्जर / 05 फरवरी / न्यू सुपर भारत
डीसी श्यामलाल पूनिया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वामित्व योजना के तहत जिला के जिन गांवों का कार्य लंबित है उसे जल्द से जल्द अवश्य पूरा कर लें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीसी श्री पूनिया ने यह निर्देश शनिवार को राजस्व विभाग हरियाणा के वित्तायुक्त एवं एसीएस पीके दास द्वारा स्वामित्व योजना से संबंधित वीसी उपरांत संबंधित अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए दिए। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत जिन गांवों के नक्शे तैयार किए जाने हैं उन्हें 10 दिन के अंदर-अंदर तैयार करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी ईमानदार, मेहनत व लग्न से इस कार्य को पूरा करवाएं। उन्होंने डीडीपीओ व बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे ग्राम सभा का शेड्यूल आज सांय तक पूरा करना सुनिश्चित करें।
ड्रोन कार्य से पूर्व गावो में करवाएं मुनादी : दास
इससे पहले वित्तायुक्त एवं एसीएस पीके दास ने वीसी के माध्यम से उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वामित्व योजना के तहत प्रदेशभर में द्वितीय फेज का कार्य शुरू होगा, इसके तहत ड्रोन कार्य से पूर्व गांवों में मुनादी अवश्य करवाएं।
उन्होंने कहा कि गिरदावरी का कार्य अच्छे ढंग से पूरा किया जाए और फसल का खराबा पूरी जांच पड़ताल करने उपरांत ही किया जाए। इस कार्य में वरिष्ठï अधिकारी भी उपस्थित रहें। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों की एनसीआर व प्रॉपर्टी रिटर्न भी भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वीसी में सीपी ग्राम व सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों बारे भी समीक्षा की।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद प्रदीप कौशिक, डीआरओ प्रमोद चहल व डीडीपीओ ललिता वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।