Site icon NewSuperBharat

हमीरपुर-मंडी हाईवे की सभी औपचारिकताएं अतिशीघ्र पूरा करें: अनुराग सिंह ठाकुर

हमीरपुर / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जिला के संबंधित अधिकारियों को हमीरपुर-मंडी नेशनल हाईवे के कार्य से संबंधित सभी औपचारिकताएं अतिशीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को यहां हमीर भवन में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि इस हाईवे की जद मंे आने वाले लोगों को मुआवजा प्रदान करने, पेड़ों के कटान और डंपिग साइट चिह्नित करने से संबंधित सभी प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण होनी चाहिए। इसके लिए सभी संबंधित विभाग जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करें।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिला में 250 से 500 तक की आबादी के सभी गांवों को सड़कों से जोड़ा जा चुका है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिला के मुख्य मार्गों को इस योजना के तीसरे चरण में शामिल करने के निर्देश दिए, ताकि इन्हें अपग्रेड किया जा सके।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जोल सप्पड़ में निर्माणाधीन डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कालेज हमीरपुर के नए परिसर का कार्य युद्ध स्तर पर होना चाहिए। इसके लिए कालेज के प्रधानाचार्य नियमित रूप से साइट का निरीक्षण करें। नए परिसर में बिजली, पानी और अन्य आवश्यक सुविधाओं के विस्तार के लिए भी सभी संबंधित विभाग तेजी से कार्य करें।

अनुराग सिंह ठाकुर ने मेडिकल कालेज और जिला के अन्य अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड सुविधा के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि टीबी, एचआईवी-एड्स और अन्य गंभीर रोगों के संबंध मंे पंचायतीराज संस्थाओं, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्स, नेहरू युवा केंद्र और अन्य संस्थाओं के सहयोग से व्यापक जागरुकता अभियान चलाया जाना चाहिए। इसके अलावा सीजनल बीमारियों के लिए भी विभाग से पहले से ही तैयारी होनी चाहिए।

जल शक्ति विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने नादौन की सिंचाई योजना का कार्य तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिला में विभिन्न योजनाओं में आउटसोर्स पर कार्य कर रहे पंप ऑपरेटरों को मानदेय समय पर मिलना चाहिए।

जिला में अवैध खनन का कड़ा नोटिस लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने खनन विभाग के अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसे रोकने के लिए आधुनिक तकनीक का भी प्रयोग किया जाना चाहिए। अनुराग सिंह ठाकुर ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि हमारा किसान सबसे बड़ा एंटरप्रन्योर है। उसे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए विभाग के अधिकारी बैंकों और कृषि सभाओं के साथ समन्वय स्थापित करें। उन्होंने बैंक शाखा से 5 किलोमीटर से अधिक दूरी वाले गांवों को चिह्नित करने तथा उन गांवों में बैंक शाखाएं खोलने की दिशा में तेजी से कार्य करने को कहा। बैठक के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, खाद्य आपूर्ति और कई अन्य विभागों की योजनाओं की समीक्षा भी की गई।

इस अवसर पर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि बैठक में जारी किए गए सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, एडीएम जितेंद्र सांजटा, अन्य अधिकारी तथा समिति के गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।

Exit mobile version