Site icon NewSuperBharat

सीविजल एप पर प्राप्त शिकायतों का होगा 100 मिनट में समाधान – ADC

ऊना / 19 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत जिला मुख्यालय ऊना में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया पेशेवरों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ अमित कुमार शर्मा ने की।

बैठक में ऊना जिला में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश अनुसार प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया संबंधी दायित्वों बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर एडीसी ऊना ने बताया कि जिला ऊना के विधानसभा चुनावों से संबंधित विज्ञापनों व संदेशों के प्रमाणीकरण के लिए मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार समिति द्वारा प्रमाणीकृत विज्ञापन व संदेश ही मीडिया द्वारा प्रचारित व प्रसारित किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि बिना प्रमाणीकरण के किसी भी चुनावी  विज्ञापन व संदेश का प्रचारित व प्रसारित करना वर्जित  है।

उन्होंने जिला के सभी संवाददाताओं, यू-ट्यूब चैनल व वेब पोर्टल संचालकों से अपील की कि सिर्फ एमसीएमसी द्वारा प्रमाणिक विज्ञापनों व संदेशों का ही प्रचारित व प्रसारित करें।डॉ अमित शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आचार संहिता की उल्लंघनां से संबंधित कोई भी शिकायत सीविजल ऐप के माध्यम से भी की जा सकती है तथा ऐसी शिकायतों का 100 मिनट के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

उन्होंने मीडिया से अपील की वे सीविजल ऐप के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को अवगत करवाएं तथा युवा पीढ़ी को मतदान में भाग लेने के लिए प्रेरित करें।इस अवसर पर नायब तहसीलदार निर्वाचन अजय शर्मा, वरिष्ठ संवाददाता राजेश शर्मा, ऊना जिले के विभिन्न हिस्सों से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सोशल मीडिया से आए संवाददाता गण भी उपस्थित थे।

Exit mobile version