झारखण्ड की तरह अन्य राज्यों में भी पत्तों की तरह झड़ जाएगी भाजपा: जगत राम शर्मा
ऊना / 25 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़
झारखण्ड में भाजपा की शिखस्त पर देश के विभिन्न मजदूर संगठन गदगद है औैर मजदूर संगठनो ने केन्द्र की मोदी सरकार को हिला कर रख दिया है क्योकि मोदी सरकार द्वारा मजदूरों के साथ लगभग पिछले छ: बर्षो से जो सौैतेला व्यवहार किया जा रहा है उसका जवाव उन्होने अब देना शुरू कर दिया हैै। जिस कारण केन्द्र की मोदी सरकार ने मजदूरों और व्यपारियों का शेाषण किया है
उसी का नतीजा झारखण्ड में हुए चुनावों के परिणामों का सामने आया है जिसको पूरा देश देख रहा है। यह वात हिमाचल प्रदेश इंटक के महासचिव व इंटक मीडीया के प्रदेशाध्यक्ष कामरेड जगत राम शर्मा ने एक प्रैस विज्ञाप्ति में कही। उन्होन कहा कि भाजपा के हाथों तीव्रता से निकल रहे राज्यों से मजदूर गदगद हैै। झारखण्ड की चर्चा करते हुए जगत राम ने कहा है कि जिस प्रकार गैर भाजपा राजनीतिक पार्टीयों ने एक मोर्चा वनाया। उसी प्रकार वहाँ की सभी ट्रेड यूनियनो ने मिलकर एक मोर्चा वनाया है। जिसमें इंटक के राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र प्रसाद सिंह की भुमिका भी रही है। जो कि इन चुनावों में 25 हजार से अधिक मतों से जीते है वही उन्होने उनकी पहले की तरह मंत्री वनने की उम्मीद जताई है। जगत राम ने कहा कि झारखण्ड में जल, जंगल व जमीन पर भाजपा की गोद में वैठे लोग कब्जा कर रहे थे और वहां पर कोई भी श्रमिक कानून लागू नही हो रहा था। जबकि भाजपा सरकार ने लगभग 14
हजार सरकारी स्कूल वंद कर दिए थे। उन्होनें कहा कि मोदी और शाह ने
वार-वार झूठ वोल कर लोगो को वहुत गुमराह किया है। लेकिन जहाँ-जहाँ भी इन लोगो ने भाषण दिया है, वहाँ पर भाजपा के ज्यादा उम्मीदवार हारें हैे।
उन्होने हास्यप्रद टिप्पणी करते हुए कहा कि जब किसी राज्य में भाजपा जीत जाती है तो उस राज्य में मोदी व शाह का गुणगान होता है औैर जिसमें हार जाती है उसमें भाजपा के लोग मुँह पर पट्टी वाँध कर घुमते हैै। जगत राम ने कहा कि हकीकत यह है कि देश की जनता मोदी और शाह के चक्रव्यूह को जान चुकी है और उसका मँुहतोड जवाव भी देने लगी है। यहाँ तक की जगत राम शर्मा ने भविष्य में आने वाले चुनावों में भविष्यवाणी की है कि भाजपा अन्य राज्यों में भी पत्तों की तरह झड़ जाएगी।