Site icon NewSuperBharat

कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए खंड स्तर पर कमेटियां गठित

हमीरपुर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत

जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला दंडाधिकारी देबश्वेता बनिक ने विशेष आदेश जारी किए हैं।


  संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि के कारणों का पता लगाने के लिए जिला दंडाधिकारी ने आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा-33 और 34 के तहत जिला के सभी 6 स्वास्थ्य खंडों में खंड स्तरीय कमेटियां गठित की हैं। इन कमेटियों में स्वास्थ्य विभाग के अलावा आयुर्वेद, राजस्व और अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल किए गए हंै।

जिला दंडाधिकारी ने बताया कि ये कमेटियां संक्रमण के फैलने के कारणों, केस हिस्ट्री और कांटेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित डाटा एकत्रित करेंगी। इसके साथ ही संक्रमण के नए मामलों के कलस्ट्र्स की पहचान करेंगी, ताकि हाल ही में फैले संक्रमण के सोर्स का पता लगाया जा सके और उसके अनुसार ही संक्रमण की रोकथाम के लिए सुव्यवस्थित एवं प्रभावी कदम उठाए जा सकें।

ये सभी कमेटियां रोजाना संबंधित क्षेत्रों में व्यापक सर्वे के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रशासन को रिपोर्ट पे्रषित करेंगी।

Exit mobile version