January 6, 2025

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समितियां गठित

0

ऊना / 30 अगस्त / न्यू सुपर भारत

विधानसभा सामान्य चुनाव-2022 के दृष्टिगत जिला में विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा बताया कि विधानसभा सामान्य चुनाव 2022 में भाग लेने वाले प्रत्याशियों द्वारा चुनावों में व्यय किए जाने खर्च की निगरानी हेतू जिला स्तरीय व्यय निगरानी समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त होंगे।

जबकि भारत निर्वाचन आयोग के व्यय पर्यवेक्षक विधानसभा के प्रभारी रहेंगे। इसके अलावा नोडल अधिकारी (अतिरिक्त उपायुक्त) को व्यय निगरानी सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है।मीडिया सेंटरराघव शर्मा ने बताया कि जिला में चुनावों से संबंधित जारी होने वाली सूचनाओं के प्रचार-प्रसार हेतू जिला लोक सम्पर्क अधिकारी के कार्यालय को मीडिया सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मीडिया सेंटर के प्रभारी जिला लोक सम्पर्क अधिकारी होंगे तथा मीडिया सेंटर का दूरभाष नंबर 01975-226059 तथा ईमेल [email protected]   है।

शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष और काॅल सेंटरजिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान भ्रष्टाचार पर निगरानी करने हेतू जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय में शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष और काॅल सेंटर बनाया गया है। यह शिकायत निगरानी नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने तक 24 घंटे और सप्ताह के सातो दिन क्रियाशील रहेगा।

इसके लिए जिला राजस्व अधिकारी को नोडल आॅफिसर नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 01975-226068 रहेगा।रिलीज़ समिति गठितडीसी ने बताया कि विधानसभा सामान्य चुनाव 2022 के संबंध में पुलिस, उड़न दस्ते या स्टैटिक सर्वेलाइंस टीमों द्वारा चुनावों से संबंधित जारी आदर्श आचार सहिंता संचालन प्रक्रिया का पालन और अन्य वस्तुओं की जब्ती के लिए रिलीज़ समिति गठित की गई है। समिति के नोडल अधिकारी व्यय निगरानी सेल (अतिरिक्त उपायुक्त) ऊना अध्यक्ष होंगे। जबकि सचिव जिला परिषद सह जिला पंचायत अधिकारी और जिला कोषाधिकारी समिति के सदस्य नियुक्त किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *