Site icon NewSuperBharat

एक निजी स्कूल बस और ट्राले की टक्कर

मंडी / 28 मई / न्यू सुपर भारत ///

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदरनगर में मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल बस और ट्राले की टक्कर हो गई. हादसे में बस ड्राइवर समेत 20 से ज्यादा छात्र घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर भेजा गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस विद्यार्थियों को लेकर मंडी-पठानकोट हाईवे पर जोगिंदरनगर से मंडी की ओर जा रही थी। इसी दौरान जोगिंदरनगर संपर्क मार्ग के पास एक मोड़ पर बस अचानक सामने से आ रहे ट्राले से टकरा गई।

घटना के बाद छात्रों में हड़कंप मच गया. हादसे में बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया और 20 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को एंबुलेंस से जोगिंदरनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। उधर, हादसे के बाद मंडी-पठानकोट हाईवे पर काफी देर तक जाम लगा रहा। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। घायल बच्चों और बस चालक को जोगिंदरनगर अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

Exit mobile version