उपायुक्त ने अपने कार्यालय में वर्ष 2021-22 के कलैक्टर रेट सम्बन्धी विषय को लेकर आई आपत्तियों की करी सुनवाई।
अम्बाला/08 फरवरी,2021/न्यू सुपर भारत
उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने आज अपने कार्यालय में वर्ष 2021-22 के कलैक्टर रेट के बारे में आपत्तियों की सुनवाई की। कलैक्टर रेट के संबध में आजमन से 10 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें से 2 शिकायतों का बैठक में ही समाधान कर शेष 8 शिकायतों पर सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम को दौरा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। बैठक में एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता, एसडीएम नारायणगढ़ डा0 वैशाली शर्मा, एसडीएम बराड़ा गिरीश कुमार, एसडीएम अम्बाला छावनी ममता शर्मा, डीआरओ कैप्टन विनोद शर्मा तथा तहसीलदार/राजस्व अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में उपायुक्त ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गांव में अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखें, इस सबंध में पटवारियों तथा कानूनगो से फीडबैक लेंते रहें। उन्होंने कहा कि जमाबंदी तथा म्यूटेशन का कार्य तत्परता के साथ करें और पैंडिग न रहने दें। उन्होंने कहा कि ई-गर्वनैंस से कार्य हो रहे हैं, इसलिए म्यूटेशन का कार्य पैंडिग नहीं रहना चाहिए, जिससे कि रजिस्ट्री के कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।