November 25, 2024

नशा मुक्त समाज के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी: ADC

0

धर्मशाला / 25 जून / न्यू सुपर भारत

समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए आम जनमानस का सहयोग तथा सामूहिक प्रयास जरूरी हैं इस के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्वैच्छिक संस्थाओं को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा। यह उद्गार अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ ने शनिवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में विश्व नशा निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर नशा निवारण एवं अवैध तस्करी रोको अभियान का शुभारंभ करते कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध के लिए 2022 के लिए स्वास्थ्य और मानवीय संकटों मादक द्रव्य चुनौतियों का समाधान थीम निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि नशा निषेध दिवस का मुख्य ध्येय लोगों को नशे से दूर रखना तथा नशा तस्करी पर लगाम कसना है ताकि युवा पीढ़ी का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने कहा कि नशा समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवाओं को नशे से दूर रखना एक बहुत बड़ी चुनौती है इस के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को अपना सहयोग सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से बचाने के लिए शिक्षकों के साथ साथ अभिभावकों की भूमिका अहम है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भी बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गुरदर्शन ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी नियमित तौर पर बच्चों की काउंसलिंग की जा रही है इसके साथ स्कूलों में भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।

इससे पहले कार्यक्रम अधिकारी आरके सूद ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए नशा निवारण की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर विभिन्न स्वैच्छिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी नशे जैसी बुराई से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए विस्तार से चर्चा की गई।

मीडिया प्रतिनिधियों ने भी नशा निवारण के संदेश को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए अपना रचनात्मक सहयोग देने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी, महाविद्यालयों, जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गूंजन संस्था की ओर से विजय कुमार ने इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए नशा निवारण को लेकर भविष्य की कार्य योजना पर भी विस्तार से अपनी बात सबके समक्ष रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *