November 16, 2024

बिना पंजीकरण चल रहे ट्रैक्टरों को किया किया जाए जब्त ***अवैध खनन के खिलाफ सामूहिक एक्शन जरूरी -उपायुक्त चंबा

0


मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फंड के माध्यम से राजपुरा स्थित प्राथमिक स्कूल में जुटाई जाएंगी बेहतर बुनियादी सुविधाएं 

चंबा / 30 दिसंबर / एन एस बी न्यूज़

अवैध खनन पर अंकुश लगाने के मकसद से गठित जिला स्तरीय समिति की आज आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने वाले ऐसी ट्रैक्टर जो बिना पंजीकरण के चल रहे हैं, उन्हें जब्त  किया जाए । उन्होंने कहा कि एक तो इस तरह के वाहन मालिक अवैध खनन में लिप्त हैं वहीं बिना पंजीकरण ट्रैक्टरों को उपयोग में लाकर नियमों की और अवहेलना कर रहे हैं । उपायुक्त ने अवैध खनन के मामलों में सामूहिक एक्शन की जरूरत पर भी जोर दिया । उन्होंने कहा कि खनन विभाग, पुलिस व वन विभाग के अलावा प्रशासनिक अधिकारी अवैध खनन को लेकर प्रभावी कदम उठाएं । बैठक के दौरान यह फैसला भी लिया गया कि जिला स्तरीय मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट फंड के माध्यम से राजपुरा स्थित प्राथमिक स्कूल में और बेहतर बुनियादी सुविधाएं जुटाने के अलावा कंक्रीट सड़क निर्माण को पूरा किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इसमें गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।  बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा खनन , पुलिस,  लोक निर्माण और वन विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। ———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *