शिमला / 23 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में बीती रात न्यूनतम तापमान में भारी उछाल आया है। प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस अधिक हो गया है। मनाली में तापमान सामान्य की तुलना में सबसे ज्यादा 4.5 डिग्री का उछाल दर्ज किया गया, जहां बीती रात तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस रहा।
लाहौल स्पीति के केलांग में 20 अक्टूबर के बाद से तापमान माइनस में रहने की उम्मीद थी, लेकिन मंगलवार रात को यह सामान्य से 3 डिग्री ऊपर 4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर 2021 को केलांग का तापमान माइनस 3.6 डिग्री तक गिर गया था, लेकिन इस बार मौसम में गर्मी का अनुभव हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, लंबे सूखे स्पेल के कारण तापमान सामान्य से ज्यादा है। प्रदेश के सात जिलों—चंबा, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू—में पिछले एक महीने से कोई बारिश नहीं हुई है। हालांकि, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और किन्नौर में हल्की बूंदाबांदी हुई है, और ऊना जिला में इस महीने 8 मिलीमीटर बारिश हुई है।
इस साल मानसून सीजन में भी सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है, जिसके कारण सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को उचित कदम उठाने की आवश्यकता है।