कड़ाके की ठंड से ठिठुरा क्षेत्र ।
फतेहपुर / 27 दिसम्बर / रीता ठाकुर
दिसम्बर माह के अंतिम दिनों में जहां हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है । तो वहीं बर्फीली हबाओ कारण हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों जनिकी कांगड़ा जिला के पंजाब प्रांत से सटे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिस कारण जहां पारा काफी कम हो चुका है तो वहीं दिन भर सूर्यदेब के दर्शन न होने कारण लोगों के साथ-साथ मबेशियों को भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है ।
वहीं क्षेत्र में बेसहारा पशुओं के कहर से फसल को बचाने के लिये किसानों को जान ले लेने बाली ठंड में रात -रात पर खेतों में ठीकरी पहरा देना पड़ रहा है । कांगड़ा जिला के विकास खण्ड फतेहपुर के पंजाब सीमा से सटी पंचायतों रियाली, रे , खटियाड़, टटबाली, स्थाना, के साथ -साथ नंगल, भाटियाँ, सुनहारा, नंगाल, लुठियाल, बाड़ी, धमेटा सहित अन्य कुछ पंचायतों के किसानों सरकार से गुहार लगाई है कि हर पंचायत में न सही तो दो पंचायतों पर सीमा पर ही सही गौसदन बना दिया जाए ताकि जहां एक तरफ बेसहारा पशुओं को छत नसीब होने के साथ -साथ दूसरी तरफ किसानों को भी राहत मिल सके ।