Site icon NewSuperBharat

बलन्टियर्ज को कोड आफ कंडक्ट की दी जानकारी।

संयुक्त चित्र में बलन्टियर्ज

शिबिर दौरान बलन्टियर्ज को जानकारी बांटते हुए।

फतेहपुर / 26 दिसम्बर / रीता ठाकुर

उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ते बजीर राम सिंह राजकीय महाबिधालय देहरी में गुरुबार को एनएसएस इकाई के सात दिबसीय शिबिर का आयोजन किया ।जिस दौरान महाबिधालय के प्रिंसिपल आशिथ कुमार मिश्रा बिशेष उपस्थित रहे ।शिबिर दौरान जहां स्बच्छ भारत , स्बस्थ् भारत अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया तो वहीं प्रोफेसर गुलशन ने बलन्टियर्ज को कोड ऑफ कंडक्ट बारे विस्तार से जानकारी दी ।

इस मौके पर प्रिंसिपल आशिथ कुमार मिश्रा ने भी अपने अनुभब बलन्टियर्ज के साथ सांझे किये ।शिबिर दौरान प्रोफेसर निशांत नारंग , प्रोफेसर नेहा मिश्रा , प्रोफेसर अनिल कुमार , पीटीए प्रधान राजलता भी उपस्थित रही । 

Exit mobile version