कोटा / 20 अगस्त / न्यू सुपर भारत /
कोटा के स्वामी विवेकानंदनगर इलाके में वाशिंग मशीन में एक कोबरा सांप के देखे जाने से हड़कंप मच गया। मकान मालिक शंभूदयाल जब कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन में कपड़े डालने गए, तो उन्होंने देखा कि एक कोबरा सांप पहले से ही वाशिंग मशीन में बैठा था और फन फैला कर उन्हें डरा रहा था। शंभूदयाल ने तुरंत वाशिंग मशीन को बंद कर दिया और स्नेक कैचर रेस्क्यू टीम को सूचना दी।
Video : कपड़े धोने जा रहा था शख्स वाशिंग मशीन में निकला कोबरा,मचा हड़कंप
सूचना मिलने पर गोविंद शर्मा, स्नेक कैचर रेस्क्यू टीम के सदस्य, ने घर पहुंचकर 5 फीट लंबे कोबरा सांप को वाशिंग मशीन से सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला। सांप को सुरक्षित लाडपुरा के जंगल में छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मकान मालिक ने राहत की सांस ली।