घर में घुसा कोबरा : सांप का किया गया रेस्क्यू
सुजानपुर / 08 सितंबर / न्यू सुपर भारत /
हमीरपुर के सुजानपुर स्थित पनोह पंचायत के खड़ाकड़ा गांव में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना घटी। राजीव राणा के घर के अंदर बनी पुरानी पानी की बावड़ी में एक जहरीला सांप घुस गया। घर वालों ने जैसे ही इस सांप को देखा, पूरे घर में डर का माहौल बन गया और उनकी चिंता बढ़ गई।
सांप ने 7 घंटे तक पानी की बावड़ी में बिताए
सांप ने बावड़ी में लगभग सात घंटे बिताए और टुल्लू पंप के पास बैठा रहा। इस बावड़ी से घर के लोग पानी भरते हैं, जिससे घरवालों की चिंता और बढ़ गई। घटना की सूचना मिलते ही स्नेक मैन माथुर धीमान को बुलाया गया।
माथुर धीमान ने रात के अंधेरे में किया सफल रेस्क्यू
रात के अंधेरे में माथुर धीमान मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ने की कोशिश की। सांप ने बावड़ी के अंदर छिपने की कोशिश की, और पानी में इधर-उधर घूमता रहा। हालांकि, माथुर धीमान ने बड़ी मेहनत और होशियारी के साथ सांप को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया।
सांप की पहचान और सावधानियां
माथुर धीमान ने बताया कि सांप भारत में पाए जाने वाले कॉमन इंडियन स्पैक्टेकल कोबरा प्रजाति का था, जिसकी लंबाई लगभग 5 फीट थी। यह सांप अत्यंत जहरीला होता है और यदि काटे जाने पर उपचार समय पर न किया जाए तो मृत्यु हो सकती है।
इस घटना ने ग्रामीणों को गंभीर स्थिति की ओर सतर्क किया है और सांपों के प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता को दर्शाया है।