December 22, 2024

सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता ने बैठक लेकर बिजली निगम अधिकारियों के साथ किया मंथन

0

फतेहाबाद / 27 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की सीएम विंडो से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिजली निगम के सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता व निगम के अधिकारियों ने सीएम विंडो पर आई शिकायतों पर मंथन कर कई शिकायतों का निपटारा किया। सीएम विंडो इंचार्ज पीयूष मेहता ने बताया कि सीएम विंडो पर बिजली चोरी, पोल शिफ्टिंग, ट्रांसफार्मर संबंधित आई शिकायतों पर निगम अधिकारियों व शिकायतकर्ता से बातचीत कर समाधान किया गया। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में बिजली निगम से संबंधित कई शिकायतों का निपटारा किया गया।

श्री मेहता ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सपना है कि जनसमस्याएं नहीं रहने चाहिए और जन-जन संतुष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे बिजली निगम सीएम विंडो इंचार्ज होने के नाते उनका प्रयास रहता है कि सीएम विंडो पर बिजली निगम से संबंधित आई शिकायतों को अधिकारियों के साथ मिलकर तुरंत समाधान किया जाए। इसके लिए वे लगातार अलग-अलग जिलों में बैठकें कर रहे हैं। पीयूष मेहता ने कहा कि बैठकों के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। पीयूष मेहता ने आमजन को आह्वान किया कि बिजली निगम से संंबंधित किसी भी प्रकार की समस्याएं से वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

उनका प्रयास है कि किसी भी उपभोक्ता को कोई परेशानी न हो, इसके लिए वे बिजली निगम के अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। श्री मेहता ने कहा कि बिजली निगम अधिकारी भी सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों के समाधान का हरसंभव प्रयास कर रहे हैं।
आज की बैठक में एक्सईएन संदीप  मेहता , टोहाना के एसडीओ वेदप्रकाश सभ्रवाल, रतिया के एसडीओ अमित सिंह, उकलाना के एसडीओ वरूण मेहता, फतेहाबाद के एसडीओ राजेश कुमार, सिटी टोहाना के एसडीसी जयबीर, सुरेन्द्र मेहता, विकास बिश्नोई आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *