सीएम कंसा चौक में प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की करेंगे अध्यक्षता
मंडी / 26 अगस्त / न्यू सुपर भारत
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 27 व 28 अगस्त को मंडी जिले के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त राकेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को मुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान मंडी द्वारा आयोजित ‘‘वार्षिक स्टार्टअप इवैन्ट’’ में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि श्री जयराम ठाकुर दोपहर बाद 2 बजे बल्ह विधानसभा क्षेत्र के कंसा चौक में प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद 5 बजे परिधि गृह मंडी में लोगों की समस्याएं सुनेंगे । उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह मंडी में होगा।
राकेश शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री 28 अगस्त को प्रात 10 बजे पड्डल मैदान मंडी में राज्य सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को 125 युनिट निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराने की योजना के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत 3ः15 बजे मुख्यमंत्री परिधि गृह मंडी में जनसमस्याएं सुनेंगे। वे रात्रि ठहराव परिधि गृह मंडी में करेंगे।
बता दें, प्रदेश की जय राम सरकार केे आम नागरिकों की सुविधा के लिए 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने के निर्णय से राज्य के करीब 15 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ पहुंचा है। लोगों के बिजली बिल जीरो आए हैं। इससे मंडी जिले में करीब पौने दो लाख लाख उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है।