Site icon NewSuperBharat

CM पहली जुलाई को सराजवासियों को सौंपेंगे करोड़ों की विकास योजनाएं

मंडी, 30 जून / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर पहली जुलाई को सराज विधान सभा में कोरोड़ांे रुपये की विकास योजनाओं के लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त संजय कुमार ने बताया कि श्री जय राम ठाकुर अपने दौरे में सराज विधान सभा की ग्राम पंचायत पखरेर और काण्डा बग्स्याड़ की छूटी हुई बस्तियों के लिए निर्मित पेयजल योजना, ग्राम पंचायत लंबाथाच के गांव केउली के लिए निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना, थुनाग बाजार तथा इसके साथ लगते क्षेत्रों के लिए बाढ़ बचाव कार्य, निरीक्षण कुटीर तांदी, कला मंच थुनाग तथा पशु चिकित्सालय मुरहाग का लोकार्पण करेंगे।
वे पहली जुलाई को सुबह 10 बजे थुनाग में उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय से इन सब योजनाओं को लोगों को समर्पित करेंगे। इस मौके मुख्यमंत्री जन समस्याएं भी सुनेंगे। 

Exit mobile version