Site icon NewSuperBharat

मुख्यमंत्री ने मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन करने का किया आग्रह

शिमला / 23 मई / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि मिट्टी हमारे जीवन का आधार है और उपजाऊ मिट्टी अगली पीढ़ी को सौंपना हम सब की जिम्मेवारी है। सद्गुरु द्वारा चलाए गए मिट्टी बचाओ अभियान का समर्थन करने के लिए अपने संदेश में उन्होंने यह बात कही। 

उल्लेखनीय है कि मिट्टी को बचाने के लिए अपने अभियान के तहत सद्गुरु 27 देशों से होते हुए 30,000 कि.मी. की अपनी 100 दिन की यात्रा पर हैं। 

मुख्यमंत्री ने मिट्टी को बचाने के अभियान में लोगों को साथ लाने की जिम्मेदारी लेने के लिए सद्गुरू का आभार व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से इस अभियान का समर्थन करने का आग्रह किया है।इस अवसर पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी डॉ. साधना ठाकुर तथा अभियान से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

Exit mobile version