मुख्यमंत्री 4 सितम्बर को सुन्दरनगर व नाचन क्षेत्र के प्रवास पर
नाचन के कोट में प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की करेंगे अध्यक्षता
मंडी, 03 सितम्बर ।
मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 4 सितम्बर को मंडी जिले के सुन्दरनगर व नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सहायक आयुक्त राकेश शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री प्रातः 10.30 सुन्दरनगर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला के समीप अम्बा प्रसाद रोटरी चैरीटेबल आंखों के अस्पताल का शिलान्यास तथा सुन्दरनगर बहुतकनीकी अलुमन द्वारा दान स्वरूप दी गई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । बाद में सीएम जवाहर पार्क में संस्कृत भारती द्वारा आयोजित संस्कृति उत्कर्ष महोत्सव की अध्यक्षता करेंगे ।
उन्होंने बताया कि श्री जयराम ठाकुर दोपहर बाद 2 बजे नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट में प्रगतिशील हिमाचल- स्थापना के 75 वर्ष कार्यक्रम के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नाचन विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग विभागों की विभिन्न योजनाओं के उद्घाटन भी करेंगे ।
इसके उपरांत 4 बजे मुख्यमंत्री सुन्दरनगर के जवाहर पार्क में हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक कल्याण संस्था द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह की अध्यक्षता करेंगे । उनका सायं 5 बजे शिमला के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।