करुणामूलकों के लिए बड़ी खबर,CM सुक्खू ने विधानसभा में कही बड़ी बात
शिमला / 19 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश में करुणामूलक नौकरियों को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बयान दिया और बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने बताया की करुणामूलक आधार पर नौकरियों का इंतजार कर रहे लोगों के लिए कमेटी बनाई गई है, जिसमें इस मामले पर विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार ने इस मामले में कोई काम नहीं किया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधानसभा सत्र में प्रश्न काल के दौरान विधायक केएल ठाकुर के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री सुक्खू के इस जवाब पर प्रतिक्रिया दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि करुणामूलक आधार पर सबसे ज्यादा नौकरियां पूर्व सरकार के समय दी गई हैं। भाजपा सरकार ने तो नौकरियां देने के लिए नियम भी बदले। जयराम ठाकुर ने बोला कि अगर सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले भी मृत्यु होती है तो करुणामूलक नौकरी दी जाएगी, यह प्रावधान भाजपा सरकार ने किया।
Click here :