December 22, 2024

महिलाओं के 1500 रुपये को लेकर CM सुक्खू का बयान

0

शिमला / 12 मई / न्यू सुपर भारत ///

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कुपवी में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा जाता है कि देवभूमि हिमाचल की जनता कभी भी बेईमान लोगों का साथ नहीं देती। मुख्यमंत्री सुक्खू ने छह पूर्व विधायक और तीन निर्दलीय भाजपा की सियासी मंडी में बिक चुके हैं, इसलिए जनता उन्हें सबक सिखाएगी।

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सत्ता के भूखे और कर्मचारी व महिला विरोधी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और जयराम महिलाओं के 1500 रुपये नहीं रोक सकते। अगर बीजेपी के दबाव के कारण आयोग अनुमति नहीं देता है तो महिलाओं को 3,000 रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने सांसद सुरेश कश्यप पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश आपदा का मुद्दा लोकसभा में नहीं उठाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *