Site icon NewSuperBharat

CM सुक्खू की प्रतिष्ठा दांव पर, उपचुनाव में कौन किस पर भारी

शिमला / 11 जुलाई / न्यू सुपर भारत ///

उपचुनाव में मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू की प्रतिष्ठा दांव पर है. कांग्रेस जीतती या हारती है, यह सरकार की दशा और दिशा तय करेगी। खासकर देहरा सीट का नतीजा मुख्यमंत्री सुक्खू के लिए कई मायनों में अहम है क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने इस सीट से मुख्यमंत्री की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतारा है.

68 विधायकों वाली हिमाचल विधानसभा में कांग्रेस के 38 विधायक हैं जबकि बीजेपी के 27 विधायक हैं. तीनों सीटों के नतीजे 13 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. इस लिहाज से कांग्रेस के पास पूर्ण बहुमत है. अगर कांग्रेस तीनों सीटें हार भी जाती है तो भी सरकार को कोई खतरा नहीं है. यदि कांग्रेस जीतती है, तो यह सुक्खू सरकार की नीतियों पर जनता की मुहर होगी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान खत्म होते ही विजेता को लेकर अटकलें शुरू हो गईं। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही तीनों सीटों पर अपने पक्ष में भारी मतदान होने के दावे कर रही हैं. दरअसल, कौन जीतेगा और कौन हारेगा इसका फैसला 13 जुलाई को होगा.

Exit mobile version