Site icon NewSuperBharat

CM सुक्खू और जयराम ठाकुर आमने सामने, इस मामले पर घमासान…..

शिमला / 27 जनवरी / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश में विधायक निधि बंद करने के विपक्ष के आरोपों पर घमासान छिड़ गया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष पर बड़ा हमला बोला और कहा कि जयराम ठाकुर झूठ बोल रहे हैं. प्रदेश में किसी भी विधायक की विधायक निधि बंद नहीं की गई है।

सीएम सुक्खू ने कहा कि जब हिमाचल विधानसभा में आपदा को लेकर चर्चा हुई तो विधानसभा में भी विपक्ष ने इसका समर्थन नहीं किया. जब सरकार संसद में प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रीय आपदा घोषित करने और नुकसान की भरपाई करने का प्रस्ताव लेकर आई तो बीजेपी ने इसमें रोड़े अटका दिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र से 10,000 करोड़ रुपये की राहत मिलनी है , लेकिन भाजपा बाधाएं खड़ी कर रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को केंद्र से मिलने वाली राहत राशि का उपयोग प्रभावित लोगों के राहत और पुनर्वास के साथ-साथ सड़क और पेयजल योजनाओं के लिए किया जाएगा। इसलिए बीजेपी को इस मामले में रुकावटें पैदा नहीं करनी चाहिए.

Exit mobile version