शिमला / 25 दिसंबर / न्यू सुपर भारत
यह हिमाचल प्रदेश में पर्यटन सीजन है और बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश पहुँच रहे हैं। 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहाड़ों की रानी शिमला विंटर कार्निवल का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मिडिया से बातचीत की और कहा कि अगर कोई सैलानी झूम गया, तो पुलिस उसे हवालात में नहीं डालेगी बल्कि उसे होटल तक पहुंचाया जाएगा. झूम रहे सैलानियों को होटल पहुंचने के बाद उन्हें आराम से वहां सुलाया जाएगा.
Click Here To Watch Full Video : https://fb.watch/p9o7C2cIvn/
मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा सिर्फ पर्यटकों के लिए किया जाएगा. इसका अर्थ यह नहीं कि हिमाचल के लोग हुल्लड़बाजी करें. साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी पर्यटकों से कानून का पालन करने की अपील की. सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि पर्यटकों को कोई दिक्कत न हो.