शिमला / 16 मई / न्यू सुपर भारत ///
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को रायबरेली में राहुल गांधी के लिए प्रचार करने के बाद शिमला लौट आए हैं। शिमला पहुंचते ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ”जयराम ठाकुर एक फ्लॉप निर्देशक हैं. अगर हीरोइन बढ़िया हो और कहानी अच्छी हो तो भी फिल्म फ्लॉप हो जाती है।
सीएम सुक्खू ने कहा, ”प्रियंका गांधी का शिमला में अपना घर है. वह कभी भी हिमाचल आकर चुनाव प्रचार कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा को निश्चित तौर पर सीटों का नुकसान होगा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी नोटों के दम पर हिमाचल सरकार को गिराने की साजिश रच रही है।
2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हिमाचल में कांग्रेस को 4-0 से हराया. सीएम का दावा है कि इस बार बीजेपी 4-0 से नहीं जीतेगी. राज्य सरकार के 15 महीने के कार्यकाल को देखते हुए कांग्रेस को पूरा जनसमर्थन प्राप्त है।
सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि उन्होंने रायबरेली में राहुल गांधी के लिए वोट मांगे. ये भी पार्टी आलाकमान का आदेश था. लेकिन अब वह हिमाचल से बाहर प्रचार के लिए नहीं जाना चाहते और लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव में हिमाचल में ही प्रचार करेंगे।