Site icon NewSuperBharat

प्रदेश में पूरा होने जा रहा CM Sukhu का एक साल

शिमला / 8 दिसंबर / न्यू सुपर भारत

मुख्यमंत्री सुक्खू ने दावा किया कि कांग्रेस सरकार ने 365 दिनों में 365 फैसले लिये. धर्मशाला में सरकार के एक साल के जश्न कार्यक्रम के दौरान फैसलों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 10 गारंटी दी है. इनमें 3 गारंटी पूरी हो चुकी हैं. कांग्रेस सरकार ने 1.36 लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना प्रदान की है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस सरकार 680 करोड़ रुपये की स्वरोजगार किक-स्टार्ट योजना लेकर आई है। इसके मुताबिक बेरोजगार युवाओं को इलेक्ट्रिक टैक्सी के लिए 50 फीसदी तक सब्सिडी मिलेगी. इतना ही नहीं, टैक्सी लेने वाले युवाओं की गाड़ियां सरकार विभागों में लगाकर गारंटीड इनकम का ध्यान रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हर विधानसभा क्षेत्र में अंग्रेजी स्कूल खोलना सुनिश्चित किया है। अब कांग्रेस सरकार ने फैसला किया है कि सिर्फ चार इंग्लिश मीडियम स्कूलों के बजाय सभी सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडियम होगी। एक साल के भीतर तीन गारंटी हासिल की जाएंगी। शेष 10 गारंटी अगले पांच वर्षों में पूरी की जाएंगी।

Exit mobile version