December 22, 2024

CM सुक्खू ने दिया बड़ा बयान,पदों को समाप्त करने की सूचनाएं भ्रामक

0

 शिमला / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत /

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कदम निरन्तर उठाये जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया में प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में कुछ पदों को समाप्त किए जाने की सूचनाएं तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। ये सूचनाएं महज भ्रामक प्रचार हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के  विभिन्न विभागों में ऐसे अनेक पद हैं जो कई वर्षोें से कार्यशील नहीं हैं। उन पदों का वर्तमान आवश्यकताओं के आधार पर पदनाम बदला जा रहा है। वर्तमान में क्लर्क, टाईपिस्ट के स्थान पर जेओए आईटी के पद सृजित कर भरे जा रहे हैं। ये पद खत्म नहीं किये जा रहे हैं। विभिन्न  औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त उनका पदनाम बदला जा रहा है। इस सम्बन्ध में वित्त विभाग द्वारा 23 अक्तूबर, 2024 को विभिन्न विभागों को एक पत्र भी जारी किया गया है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में जो पद वर्षों से रिक्त पड़े हैं, जिनकी कोई प्रासंगिकता नहीं है, उनकी जगह नए पद सृजित किए जा रहे हैं। जिन पदों की प्रासंगिकता नहीं है, विभाग उन्हें अपनी बजट बुक में शामिल रखते हैं और उनके आधार पर बजट सम्बन्धी जरूरतों का आकलन कर प्रस्ताव सरकार को भेजते हैं। वित्त विभाग द्वारा ऐसे पदों की समीक्षा कर उनके स्थान पर वर्तमान आवश्यकता वाले पदों को सृजित करने सम्बन्धित प्रस्ताव भेजता है, ताकि ऐसे पदों का समयबद्ध सृजन सुनिश्चित किया जा सके। जिन पदों की वर्तमान में आवश्यकता नहीं है जैसे कि गेस्टेटनर ऑपरेटर इत्यादि उनका लेखा-जोखा भेजने से वित्तीय भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है। इस स्थिति को समाप्त करने तथा वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए वित्त विभाग अन्य विभागों से विभिन्न सूचनाएं साझा करता है।

ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा विभागों में 2511 पद सृजित किए गए हैं तथा 16592 पद भरे जा रहे हैं। कुल 19103 पदों सहित अनेक पदों को भरने की प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 268, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 1623, गृह विभाग में 442, जल शक्ति विभाग में 85, लोक निर्माण विभाग में 64 और राजस्व विभाग में 29 पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में 5861 पद, स्वास्थ्य विभाग में 1056 पद, गृह विभाग में 1482 पद, वन विभाग में 2266 पद, जल शक्ति विभाग 4701 पद, लोक निर्माण विभाग में 299 पद और राजस्व विभाग में 927 पदों सहित अन्य विभागों में भी सैंकड़ों पद भरे जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पदनाम बदलना और नए पद सृजित करना निरन्तर चलने वाली विभागीय प्रक्रिया है जिसे समय समय पर विभाग पूरा करते हैं। वर्तमान सरकार ने अपने 22 माह के कार्यकाल में निरन्तर भर्तियां की हैं और नए पद सृजित किए हैं। इस दौरान कई पोस्ट कोड के लम्बित परीक्षा परिणाम घोषित कर युवाओं को निुयक्तियां प्रदान की गईं। सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आने वाले समय में भी जरूरत के आधार पर अनेक नए पदों का सृजन करने जा रही है। सरकार ने अनेक नए क्षेत्रों में रोजगार की संभावनाओं को चिन्हित कर इस दिशा में नवोन्वेषी पहल की है। इन क्षेत्रों में भी युवाओं को रोजगार सुनिश्चित करने के लिए शिक्षण संस्थानों में नए पाठ्यक्रम आरम्भ किए हैं। एआई, डाटा साईंस, इंटरनेट ऑफ थिंगज सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनेक पदों का सृजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के दृष्टिगत निरन्तर नए क्षेत्रों का विकास किया जाएगा जहां रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाएंगे। उन्होंने युवाओं को रोजगार प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनके हितों की कल्याण के लिए सरकार सदैव सर्वोच्च अधिमान सुनिश्चित करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *