Site icon NewSuperBharat

सीएम होंगे रेशम कीट पालन कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम में मुख्यातिथि

मंडी / 20 फरवरी / न्यू सुपर भारत


मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर रविवार 21 फरवरी को बालीचौकी में आयोजित एक दिवसीय रेशम कीट पालन कार्यशाला एवं संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11 बजे बालीचौकी पहुंचेंगे । यह कार्यक्रम रेशम उद्यमिता विकास एवं नमोन्मेष केंद्र बालीचौकी द्वारा आयोजित करवाया जा रहा है। यह जानकरी सेरीकल्चर अधिकारी डॉ. अरविंद भारद्वाज ने दी।
उन्होंने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचौकी में होने वाला यह कार्यक्रम रविवार को प्रातः 9ः30 बजे शुरू होगा। किसानों के पंजीकरण के उपरांत 10ः30 बजे से 11ः30 बजे तक किसानों व वैज्ञानिकों के मध्य तकनीकी चर्चा सत्र आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में किसानों से सीधे संवाद के अलावा रेशम कीट पालन किट वितरण और सर्वश्रेष्ठ कोआ उत्पादकों को पुरस्कृत भी करेंगे।

Exit mobile version